देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के प्रथम दिन देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। भक्तों ने गगनचुंबी जयकारों के बीच मां बाला सुंदरी देवी के दर्शन कर परिवार में सुख समृद्धि को मन्नतें मांगी। मंदिर प्रांगण में भंडारों का आयोजन हुआ। देवी दर्शन के बाद लोगों ने मेले का आनंद लिया।
नवरात्र की चतुर्दशी पर मां श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के दर्शन करने के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर परिसर में लगना शुरू हो गया। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खुले तो भक्त मां के दर्शन को लेकर कतारबद्ध हो गए। माता के भवन से मेले के मुख्य द्वार तक दिन भर श्रद्धालुओं की लाइनें लगी दिखी। श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर नारियल, चुनरी आदि का प्रसाद अर्पण किया। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में स्थित माता शाकुंभरी देवी, काली माता, शिव शंकर पार्वती, भूरा देव और श्री ग्यारहमुखी महादेव आदि पवित्र स्थलों पर जाकर प्रसाद चढ़ाया। लोग माता के दर्शन के बाद मेले में जमकर घूमे। महिलाओं ने जहां मेले में लगी दुकानों से खरीदारी की। वहीं बच्चों ने झूले, मौत का कुआं और चाट पकौड़ी आदि का मजा लिया। मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा ने बताया कि मेला 20 दिन चलेगा। मुख्य दिन बड़ी संख्या में आसपास व दूरदराज के लोगों ने मंदिर पहुंच मां के दर्शन किए है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments