देवबंद: विद्युत उपकेंद्र सांपला रोड के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से बड़ा फाल्ट हो गया जिसकी कारण देवबंद नगर के अधिकांश क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार को 33 KV विद्युत उपकेंद्र सांपला रोड के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई, आग पर काफी देर में काबू पाया गया जिसके कारण ट्रांसफार्मर में बड़ा फाल्ट हो गया जिसके चलते नगर के रेलवे रोड, लाजपत नगर, छिंपीवाड़ा, लहसवाड़ा, सराय पीरजादान, नेचलगढ़, टीचर कॉलोनी, कायस्थवाड़ा और गुज्जर वाड़ा सहित अन्य मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
फाल्ट को ठीक करने के लिए विद्युत विभाग के तकनीकी एक्सपर्ट लगे हुए हैं। विभाग द्वारा बताया गया है कि जल्दी ही फाल्ट को ठीक कर के विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करा दी जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments