किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद: भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान एक 6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम देवबंद को देकर किसानों की सभी मांगो को पूरा करने की मांग की गई।
शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चौधरी पहल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी संजीव कुमार को दिए गए ज्ञापन में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार गन्ने का भुगतान 14 दिन के अंदर कराए जाने तथा गांगनोली चीनी मिल से किसानों के बकाया का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की। कहा कि बेमोसम बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए, बिजली विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद कराया जाए तथा नलकूपों पर मीटर न लगाया जाए। ज्ञापन में 60 वर्ष की आयु पूरा करने वाले किसानों मजदूरों को ₹5000 महीना पेंशन देने और किसान सम्मान निधि के ₹6000 वार्षिक समस्त किसानों को दिए जाने तथा गेहूं के सभी सरकारी केंद्रों पर खरीदारी आरंभ करने की मांग की गई।
इस दौरान चौधरी पहल सिंह, कहर सिंह, जोगिंदर सिंह, अविनाश त्यागी, सचिन, चौधरी प्रवेश, राजपाल सिंह, ललित कुमार, विशाल त्यागी, सोनू, फरमान अली, सत्तार गोड, दीपक कुमार, विनय कुमार और भूपेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश