मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है रमजान का महीना, मस्जिद युसूफ शेख में नमाज़ तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने पर मुफ्ती याद इलाही ने कराई दुआ।

देवबंद: मुकद्दस रमजान माह में शेखुल हिंद कॉलोनी स्थित मस्जिद युसूफ शेख में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने पर सामूहिक दुआ कराई गई। जिसमें अकीदतमंदों ने रो-रोकर दुआएं मांगी। इसमें तंजीम अबना-ए-दारुल उलूम के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती याद इलाही कासमी ने रमजान की फजीलतें बयान करते हुए कहा कि यह महीना मुसमलानों के लिए बेहद खास होता है। 

सोमवार की रात्रि हाफिज उमैर अहमद ने तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मक कराया। इस अवसर पर तंजीम अबना-ए-दारुल उलूम के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती याद इलाही कासमी ने बयान करते हुए कहा कि रमजान का महीना सभी महीनों का सरदार होता है। इस महीने में ही अल्लाह ने कुरआन पाक को जमीन पर उतारा था। इसलिए यह महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है। इसमें हर इबादत के बदले अल्लाह बंदों को 70 गुना सवाब देता है। इसलिए सभी लोगों को इस महीने में अधिक से अधिक समय इबादत में गुजारना चाहिए। साथ ही कसरत के साथ गुनाहों की तौबा करनी चाहिए। अल्लाह मांफी मांगने वाले को पसंद करता है। अंत में मुफ्ती याद इलाही ने मुल्क में अमनो अमान और आपसी सौहार्द के लिए दुआ कराई। इसमें हाफिज नवाजिश, मौलाना फैसल, मौलान असजद, कारी सलीस, राव नूर इरशाद, मोनू खान, हाजी दानिश, फराज आलम, फरदीन गौर, नासिर, फैज अंसारी, मौलाना सज्जाद आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश