देवबंद: आगामी त्यौहारों और निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक सवारों को सख्त चेतावनी दी गई।
मंगलवार को सीओ रामकरण सिंह और कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार और निकाय चुनाव के चलते नगर के सुभाष चौक, मुजफ्फरनगर चुंगी, यूनियन तिराहे, मंगलौर चौकी, भायला रोड सहित नगर के मुख्य चौक चौराहों पर सख़्त चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान बिना हेलमेट और बिना नंबर वाली बाइको पर सवार युवकों को सख्त चेतावनी दी गई। इस दौरान संदिग्धों के सामान की भी चेकिंग की गई। चेकिंग टीम में रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार त्यागी, हेड कांस्टेबल रंजीत, कपिल गौड़, रजत कुमार आदि शामिल।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments