देवबंद: देवबंद-बरला मार्ग पर संचालित प्राइवेट बस मालिक ई रिक्शाओं से परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बाद अब बस संचालकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर ई रिक्शा चालकों की मनमानी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
देवबंद-बरला मार्ग पर बसों का संचालन करने वाले बस मालिकों डा. रिजवान चौधरी, श्रीनिवास त्यागी, राजेश त्यागी, मोनू त्यागी, महेंद्र कुमार आदि का कहना है कि अपनी बसें चलाने को उन्होंने परमिट ले रखा है। वह यात्री कर टैक्स भी सरकार को प्रति माह अदा करते हैं। बताया कि उक्त मार्ग पर ई-रिक्शाओं का संचालन ज्यादा बढ़ गया है। यह रिक्शे दूरदराज के गांवों तक भी पहुंच रहे है। आरोप लगाया कि ई-रिक्शा चालक कम किराए में ले जाने की बात कहकर बसों में बैठे यात्रियों को जबरदस्ती अपनी रिक्शाओं में बैठा लेते हैं। यात्रियों को बसों में चढऩे से रोका जाता है। यदि कोई चालक, परिचालक या फिर एजेंट उन्हें रोकने की कोशिश करता है तो उनके साथ मारपीट की जाती है। बस मालिकों का कहना है कि पूर्व में इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को पत्र दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। पत्र में समस्या के त्वरित समाधान किए जाने की मांग की गई।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments