देवबंद पुलिस ने वांछित दुराचारी सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

देवबंद: कोतवाली पुलिस ने पिछले काफी समय से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा के निराना निवासी अदनान के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 व 3/4 पोक्सो अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज है। वह पिछले कई काफी दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे हाईवे स्थित फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने रणखंडी गांव निवासी विशाल उर्फ पोपट को अंबहेटा रोड स्थित निर्माणाधीन रेलवे पुलिस के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश