देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में मंगलवार की रात्रि कव्वाली का शानदार मुकाबला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश कर देर रात्रि तक समां बांधे रखा। इस दौरान महिला और पुरुष कव्वाल के बीच कव्वाली की जुगलबंदी का श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया। महिला कव्वाल ने मुकाबले में भाग जा यहां से अगर जान तुझको प्यारी है कव्वाली सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित कव्वाली मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी हाजी नौशाद कुरैशी ने फीता काटकर किया। जबकि दीप प्रज्जवलित डॉ. अनुज गोयल और शमा रोशन वरिष्ठ समाजसेवी अजय गांधी ने की।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कव्वाल आसिफ साबरी और बरेली से आई महिला कव्वाल आलिया ने एक से बढ़कर एक कव्वालियों की प्रस्तुति दी। आसिफ साबरी की कव्वाली कहानियों में हकीकत दिखाई देती है, जमीन पर एक ही औरत दिखाई देती है, ऐ बूढ़ी मां चेहरे की झुर्रियों की कसम, हर एक लकीर में जन्नत दिखाई देती है। जबकि आलिया ने नाम मेरा बिजली है शोला है चिंगारी है, भाग जा यहां से अगर जान तुझको प्यारी है सुनाई। जिस पर श्रोता जमकर झूमे। इनके अलावा कई और शानदार कव्वालियां सुनकर श्रोता भोर होने पर पंडाल में बैठे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दून वैली स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता रहे। अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के नेता योगेश दहिया व संचालन जर्रार बेग व अंसार मसूदी ने संयुक्त रुप से किया। इसमें संयोजक सलीम कुरैशी, विवेक तायल, खलील खान, दीन मोहम्मद, नबील मसूदी, दीपकराज सिंघल, राजकुमार जाटव, दलजीत सिंह, अजय गर्ग, धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह राणा। कार्यक्रम में कलाकारों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित भी किया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments