रियाद: कलात्मक नजर ने अपने कैमरे में हरम मक्का की एक अनोखी तस्वीर कैद की है। मस्जिद अल-हरम मक्का में काबा के चारों ओर एहराम पहने उमराह ज़ाइरीन के सजदे के दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अल-अरबिया नेट के मुताबिक, सऊदी फोटोग्राफर अब्दुल रहमान अल-सहली ने सोशल मीडिया पर ये खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। सऊदी फोटोग्राफर का कहना है कि उसने असर की नमाज अदा कर रहे लोगों की ये तस्वीर ली है, जिसमें नमाजी भारी बर्फबारी का दृश्य पेश कर रहे हैं। सभी उमराह ज़ाईरीन एहराम पहने हुए सजदे की हालत में थे।
लोगों ने इस मनमोहक दृश्य को देखकर अपने प्यार का इजहार किया। कुछ दर्शकों ने लिखा कि तस्वीरों को देखकर जहां बहुत रोहनी खुशी हुई, वहीं संतोष, शांति और आध्यात्मिकता की अनुभूति हुई है।
समीर चौधरी।
0 Comments