अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद बोले इमरान मसूद "अब तो हमें भी डर लगने लगा है कोई हमें गोली न मार दे।"

सहारनपुर: बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद ने प्रयागराज की घटना को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अब तो हमें भी डर लगने लगा है कि काई हमें न गोली मार दे।

कलक्ट्रेट में महापौर पद की बसपा प्रत्याशी खतीजा मसूद के नामांकन के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि हम अपराधियों का समर्थन नहीं करते। प्रयागराज में दो लोगों की हत्या हुई है जिनमें से एक पूर्व सांसद और एक पूर्व विधायक था। दोनों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपनी हत्या किए जाने की आशंका बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों की हत्या हो गई। दोनों की जिस तरह हत्या की गई है उससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। जैसे हत्या हुई है, अब तो हमें भी डर लगने लग रहा है कि सवाल पूछते हुए हमें न कोई गोली मार दे। अब तो सवाल पूछने वालों से हमें भी उनकी पहचान पहले करनी पड़ेगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश