देवबंद: नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का वार्षिक मेला मंगलवार को आरंभ हुआ। इसका उद्घाटन लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने किया। माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।
मेला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित कालिका प्रसाद ने मंत्रोचारण के साथ पूजा संपन्न कराई। इस अवसर पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है। उन्होंने अधिकारियों को धार्मिक मेले की गरिमा बनाए रखने और बिजली, पानी, सफाई समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ ने पगड़ी पहनाकर राज्यमंत्री का अभिनंदन किया। बाद में राज्यमंत्री समेत अधिकारी व गणमान्य मां बाला सुंदरी का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। उन्होंने बताया कि बुधवार को चतुर्दशी तिथि पर माता के भवन पर सुबह चार बजे से प्रसाद चढऩा आरंभ हो जाएगा। अध्यक्षता ध्यान योग गुरू स्वामी दीपांकर महाराज व संचालन दीपकराज सिंघल ने किया। कार्यक्रम में एडीएम (ई) डा. अर्चना द्विवेदी, एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम संजीव कुमार, सीओ रामकरन सिंह, नगरपालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय, राज्यमंत्री के पिता राजकुमार रावत, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, अशोक गुप्ता, मनोज सिंघल, राजकिशोर गुप्ता, संदीप शर्मा एडवोकेट, चौधरी ओमपाल सिंह, डा. पवन सवई, डा. कांता त्यागी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments