खुला नाला दे रहा हादसों को दावत, ठीक कराने के लिए मोहल्लावासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद: नगर के मोहल्ला बड़जियाउलहक के लोगों ने एसडीएम को पत्र भेजकर नाले पर लगा बड़ा चैनर ठीक कराने और विद्युत सप्लाई दुरुस्त कराने की मांग की है।

मंगलवार को बसपा के नगर अध्यक्ष फिरोज गोड के नेतृत्व में मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि प्रार्थीगण मौहल्ला बड़जियाउलहक के रहने वाले है। अवगत कराना कि मौहल्ले में अलीशान मस्जिद के ठीक सामने नाली पर लगा बड़ा चैनर टूटने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है जिससे मौहल्लेवासियों को भारी पेरशानी का सामाना करना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं महोदय चैनर टूटने के कारण दो पहिया व चार पहिया गाडी भी क्षतिग्रस्त हो रही तथा दुर्घटनाऐं हो रही है। महोदय कुछ वर्ष पूर्व नाले पर ढक्कन न होने के कारण एक छोटा बच्चा गिर जाने से मौत हो गई थी। महोदय रमजान माह होने के कारण विद्युत विभाग को आदेशित किया जाये कि नगर में लाईटें ठीक कराने की कृपा करें। उक्त नाले का चैनर लगवाने तथा नाले की साफ सफाई करवाने की कृपा करें। 
ज्ञापन देने वालों में फिरोज़ गोड, अशरफ, मो० अबरार, दानिश, मा० शकील, बाबर, रुपचन्द, अरशद, कलीम गोपीचन्द, आतिफ, राशिद सहित दर्जनों मोहल्लावासी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश