नवाज़ गर्ल्स स्कूल द्वारा पहला रोजा रखने वाली मासूम बच्चियों को पुरस्कृत कर किया गया प्रोत्साहित।

देवबंद: नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर पवित्र माह रमजान में अपना पहला रोजा रखने वाली मासूम बच्चियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

बुधवार को बाईपास रोड स्थित नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में पवित्र माह रमजान में पहला रोजा रखने वाली मासूम छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या फौजिय़ा खान ने कहा कि पवित्र माह रमज़ान हमें अनुशासित रहना सिखाता है। रोजा हमें बुरी आदतों और बुरी बातों को छोड़ने की सीख देता है। साथ ही भूखे प्यासे रहने के कारण हम उन लोगों की पीड़ा भी समझ पाते हैं जो लोग बेहद गरीबी जीवन यापन कर रहे हैं। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर अब्दुल्लाह नवाज़ खान ने सभी मासूम रोजेदार बच्चियों को मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश