बसपा नेता इमरान मसूद को बिना हेलमेट बाइक चलाना पड़ा भारी, घंटाघर पर कटा चालान।

सहारनपुर: सहारनपुर के घण्टाघर पर बाइक पर बिना हेलमेट के घूम रहे बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक इमरान मसूद को भारी पड़ ट्रैफिक पुलिस ने उनका ₹1000 का चालान काटते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया।
बुधवार को सहारनपुर के घंटा घर चौक पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते इमरान मसूद का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद रोड सेफ्टी अधिनियम के तहत उनका चालान काटा गया है।
बता दें इमरान मसूद अपने दामाद पूर्व मंत्री शायन मसूद की नई बाइक हार्ले-डैविडसन जिसे वह अपने शोक के लिए दो दिन पहले दिल्ली से लेकर आए थे, उस पर घूम रहे थे। इमरान मसूद ने यातायात के नियमों का किया था उलंघन किया जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व विधायक को नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उनका एक हज़ार रुपए का चालान काटा।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश