देवबंद: संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का 132वां जन्मोत्सव नगर व देहात क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षण संस्थाओं के अलावा सामाजिक व राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी।
शुक्रवार को सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में हुए कार्यक्रम में संरक्षक हरि सिंह सैनी व प्रधानाचार्य रूपेश सैनी समेत स्टाफ व बच्चों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। रूपेश सैनी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में बाबा साहब का बड़ा योगदान है। रविदास मार्ग पर हुए कार्यक्रम में पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने कहा कि डा. आंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माणकर्ता थे। अमित जाटव, मनोज जाटव, महेंद्र जाटव, विभोर जाटव, सुरेखा जाटव मौजूद रहे।
वाल्मीकि सभा देवबंद के तत्वाधान में वाल्मीकि कॉलोनी आंबेडकर चौक पर विचार गोष्ठी हुई। भावाधस के राष्ट्रीय महामंत्री वीरश्रेष्ठ ओपी कल्याण ने ज्योति प्रज्वलित की। जगदीश प्रसाद डागा, मा. निवेंद्र कुमार, जसबीर वाल्मीकि, बिरला सूद, जसवीर वाल्मीकि, दीपक चंचल, नरेंद्र चौहान, राहुल वाल्मीकि, अविनाश वाल्मीकि मौजूद रहे। गांव रणखंडी बधाई पटटी स्थित अंबेडकर भवन पर बाबा साहेब जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, विधायक रामपुर मनिहारान देवेंद्र निम ने कहा कि ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। गांव हाशिमपुरा में गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में हुए कार्यक्रम में मा. ताराचंद, नीरज लाला, डा. वंदना, अजय बौद्धचार्य मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments