तीनों सभासदों का निर्विरोध निर्वाचित होने पर फूल मालाओं से किया गया जोरदार स्वागत।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव में गुरुवार को देवबंद में इतिहास लिखा गया और यहां तीन वार्डों के सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए, जिनमें पूर्व विधायक माविया अली के सुपुत्र युवा सपा नेता हैदर अली और क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री कुमार बृजेश सिंह के करीबी और व्यापारी नेता एवं प्रेस एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष मनोज सिंघल और वार्ड सभासद शाहिद अली के नाम शामिल हैं।
तीन सभासदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और जगह-जगह पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है, जहां बीजेपी कार्यालय में मनोज सिंघल का जोरदार स्वागत हुआ वहीं माविय अली के पुत्र हैदर अली का भी मोहल्ला दीवान सहित नगर के कई स्थानों पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करके उन्हें बधाई दी गई, शाहिद अली का भी उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश