चेयरमैन पद से पूर्व विधायक माविया अली ने लिया नाम वापिस, पत्नी जहीर फातिमा होंगी सपा प्रत्याशी, भाजपा, बसपा, कांग्रेस और AIMIM सहित ये होंगे पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार।

देवबंद: निकाय चुनाव को पालिका परिषद अध्यक्ष पद को हो रहे चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन पूर्व विधायक माविया अली ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया। जिसकेचलते अब भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के प्रत्याशियों समेत 19 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।
चार मई को पालिकाध्यक्ष पद के लिए होने वाले निर्वाचन को अब भाजपा से विपिन गर्ग, सपा से जहीर फात्मा, बसपा से जमालुद्दीन, कांग्रेस से नौशाद, एआईएमआईएम से कलीम माज पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी के बाद माविया अली अपनी पत्नी एवं सपा उम्मीदवार जहीर फात्मा को चुनाव लड़ाएगें।
इनके अलावा निर्दलयी अय्यूब बेग, असमा प्रवीन, मो. इस्लाम, इस्लामुउद्दीन, उसमान, कमालउद्दीन अंसारी, तनजीम खां, मु. तौफीक, नाजमा, नदीम आलम, नबी हसन, निशात शम्स, फुरकान, मरगूब, मो. असलम, रिहान, शाजिया और सुलेमान चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बताया जाता है कि इनमे से अधिकांश उम्मीदवार पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन कर रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश