पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली और व्यापारी नेता मनोज सिंघल समेत तीन सभासद निर्विरोध निर्वाचित।

देवबंद: निकाय चुनाव में हुए नामांकन को लेकर गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया हुई। पूर्व विधायक माविया अली के पर्चा वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद को 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। वहीं, सभासद पद को लेकर 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए है और तीन वार्डों में तीन सभासदों के निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हुआ है।
पालिका परिषद अध्यक्ष पद को हो रहे चुनाव में अब विभिन्न दलों समेत कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें मुख्य दलों में भाजपा से लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह के करीबी विपिन गर्ग, सपा से पूर्व विधायक माविया अली की पत्नी जहीर फातिमा, बसपा से निवर्तमान चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमालुद्दीन अंसारी, कांग्रेस से हाजी नौशाद और एआईएमआईएम से कलीम माज शामिल हैं। 
वहीं, अंतिम दिन सभासद पद के 152 प्रत्याशियों में से 16 प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए जाने के बाद वार्ड नंबर 23 से दीवान से पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली, वार्ड 10 कायस्थवाडा से नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष और पूर्व सभासद मनोज सिंघल एवं वार्ड 25 अब्दुलहक से शाहिद हसन के निर्विरोध सभासद बनने का रास्ता साफ हुआ। तीन सभासदों के नाम निर्विरोध के रूप में सामने आने के बाद अब नगर के 25 में से 22 वार्डों में 136 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे है।
उधर, तीन सभासदों का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ होने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। जहां हैदर अली और शाहिद अली के निर्विरोध सभासद चुने जाने से सपा प्रत्याशी जहीर फातिमा और पूर्व विधायक माविया अली के खेमे में खुशी देखने को मिल रही है वही मनोज सिंघल का निर्विरोध चुना जाना भाजपा के लिए राहत भरा है।

समीर चौधरी/रियाज़ 

Post a Comment

0 Comments

देश