सहारनपुर में संवेदनशील क्षेत्रों से लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की गहरी नजर, प्रयागराज की घटना के बाद डीएम और एसएसपी ने कई क्षेत्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सनसनीखेज हत्या की घटना के बाद से सहारनपुर में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और संवेदनशील क्षेत्रों पर गहरी नजर रखी जा रही है वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं।

 सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर में जो भी संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वहां पर लोगों से संपर्क किया जा रहा है और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की जा रही है।
 सहारनपुर एसएसपी के साथ जिलाधिकारी ने भी इन संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांति व्यवस्था को पूरी तरह से कायम रखने के लिए एलआईयू से लेकर सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव है और सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही है किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या कोई भी गलत बात या पोस्ट लिखने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद सहारनपुर में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।

Post a Comment

0 Comments

देश