सहारनपुर: समाजवादी पार्टी में पिछले कई दिनों से मेयर चुनाव को लेकर चल रही उठापटक पर आज विराम लग गया। समाजवादी पार्टी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी जानिसार अहमद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
रविवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी जानिसार के पार्टी में शामिल होने और प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गई।
इस दौरान देहात विधायक आशु मलिक, पूर्व विधायक संजय गर्ग की मौजूदगी में हुई है। ए घोषणा देहात विधायक आशु मलिक पूर्व विधायक संजय गर्ग की मौजूदगी में हुई है।
चौधरी जानिसार अहमद के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कैसे होंगे राजनीतिक समीकरण यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments