दारूल उलूम देवबंद ने नए प्रवेश के लिए सख्त किए नियम, इन जरुरी दस्तावेज के बिना नहीं मिलेगा छात्रों को दाखला।

देवबंद:  विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम प्रबंधतंत्र ने नवीन सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में कई तरह के बदला‍व करते हुए नियमों को सख्त किया है। अब जरुरी दस्तावेज (संरक्षक का शपथ पत्र) होने पर ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही सत्यापन कराने के लिए प्रवेश के समय दिए गए सभी दस्तावेज जांच के लिए खुफिया विभाग को भेजे जाएंगे। 
देश की वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए दारुल उलूम ने प्रवेश नियमों को कड़ा कर दिया है। इस संबंध में संस्था के शिक्षा प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया कि संस्था में प्रवेश पाने के लिए जरुरी दस्तावेज देने अनिवार्य होंगे। अपने साथ ही पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति, उनका मोबाइल नंबर और संरक्षक का शपथ पत्र देना होगा। जबकि सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, असम और त्रिपुरा आदि के छात्रों को मूल निवास प्रमाण पत्र और शपथ पत्र जमा कराना होगा। मौलाना हुसैन ने कहा कि जो छात्र सभी जरुरी दस्तावेज उपलब्ध कराएगा उसी को संस्था में प्रवेश दिया जाएगा। छात्र जो दस्तावेज संस्था में जमा कराएंगे उनकी जांच खुफिया विभाग से कराए जाएगी। गलत पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश