अंतिम दिन राज्यमंत्री के साथ नामांकन करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, कांग्रेस और AIMIM प्रत्याशी ने भी जमा कराए पर्चे, पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा-बसपा सहित कुल 30 उम्मीदवारों ने ठोकी दावेदारी।

देवबंद: निकाय चुनाव को चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सत्त्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस व एआईएमआईएम प्रत्याशियों समेत अध्यक्ष पद को लेकर कुल 28 लोगों ने अपने पर्चे दाखिल किए। जबकि विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में सभासद पद के प्रत्याशियों ने भी तहसील पहुंच अपने नामांकन पत्र जमा कराए।
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा के कमल पर चुनाव लड़ रहे विपिन कुमार लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, दीपकराज सिंघल, मनोज सिंघल, विवेक तायल, सेठ कुलदीप कुमार, विपिन त्यागी एड., आलोक खटीक आदि भी शामिल रहे। 
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी नौशाद कुरैशी और एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में कलीम माज ने अपना नामांकन जमा कराया। इनके अलावा 25 और अध्यक्ष पद उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि सभासद पद के प्रत्याशियों में भी अपना नामांकन दाखिल करने की होड़ मची रही। जबकि सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक माविया अली की पत्नी जहीर फातिमा और बसपा से निवर्तमान चेयरमैन के पुत्र जमालुद्दीन अंसारी ने रविवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया था। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद को लेकर कुल 30 जबकि 25 अलग अलग वार्डों से कुल 156 सभासद पद के नामांकन प्राप्त हुए है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश