बाजारों में ई-रिक्शाओ के प्रवेश पर लगाई जायेगी पाबंदी, व्यापारियों की बैठक में नगर से कुत्तों को पकड़वाने की मांग।

देवबंद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक नगर कार्यालय जी0टी0 रोड पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक तायल ने कहा कि मुख्य बाजारों में सबसे ज्यादा समस्या ई-रिक्शाओ के आने से होती है। ई रिक्शा के आने पर ही जाम लगता है अतः प्रशासन को ई-रिक्शा का रूट तय कर उन्हें शक्ति के साथ निर्देशित करना चाहिए। उन्होंने नगरपालिका के माध्यम से नगर में चारों ओर कुत्तों की भरमार के कारण जो भय व्याप्त है उसकी ओर भी ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि नगर पालिका के ई0ओ0 श्री धीरेंद्र राय को इस पर ध्यान देना चाहिए रात्रि के समय जब कोई अपने घर की तरफ जाता है तो कुत्तों का झुंड उसकी और झपटता है जिससे दुर्घटना होने के चांस बने रहते हैं। एक तरफ मां बाला सुंदरी का मेला कल से शुरू हो रहा है, दूसरी ओर रमजान का पवित्र माह चल रहा है, ईद अभी जल्द आने वाली है । नगर में पानी इत्यादि की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए। इस मौके पर नगर महामंत्री राजेश सिंघल, नगर कोषाध्यक्ष राजेश अजमानी, संरक्षक संदीप शर्मा, मनोज सिंघल, अजय गर्ग, हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति के अध्यक्ष सलीम कुरैशी, रोबिन अग्रवाल अमित सोनी ,प्रदीप सिंघल, आयुष गुप्ता, सोहन कुचछल, परवीन धीमान, ललित मोहन गोयल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश