देवबंद पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ दो चारों को किया गिरफ्तार, एक फरार, घर में घुसकर आनाज चोरी करने वाले को भी पकड़ा।

देवबंद: देवबंद पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को चोरी की तीन बाईकों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गुरुवार को थाना प्रभारी एचएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलौर रोड पर ग्राम चन्दपुर कायस्थ के तिराहे से दो बाइक चोरों को तीन चोरी की बाईकों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे जबकि एक मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण विपिन पुत्र यशपाल निवासी ग्राम कमालपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर शेरू पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम भटपुरा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को चोरी की तीन अदद मोटर साईकिले तथा एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस तथा एक अदद छूरी नाजायज तथा एक अदद मोबाईल बरामद किया है। उनका एक साथी अर्जुन उर्फ पाण्डु पुत्र बलवीर निवासी हलवाना रोड हिन्द विहार कालोनी कस्बा छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर मौके से भाग गया। बरामदगी व फर्जी नम्बर प्लेट आदि के आधार पर मु0अ0सं0-190/23 मे धारा 411/465/468 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्तगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर अमल में लायी जा रही है।
उधर पुलिस ने घर में घुस कर टंकी से अनाज चोरी करने वाले आरोपी संबित कुमार पुत्र श्याम सिंह निवासी चौंदाहेडी को गिरफ्तार किया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश