विशेष सचिव ने किया गोशालाओं का निरीक्षण, गोशाला संचालकों को दिए आवश्यक निर्देश।

देवबंद: विशेष सचिव ऋषिरेंद्र कुमार ने देवबंद और नागल ब्लॉक स्थित गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोशाला संचालकों को समय से भूसा स्टोर करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को कृषि विभाग के विशेष सचिव ऋषिरेंद्र कुमार ने देवबंद स्थित गुनारसा और नागल स्थित सरसीना में गोशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ गोवंश के रख रखाव को देखा। एसडीएम संजीव कुमार ने उन्हें बताया कि गोशाला में दो नए टीन शेड बनाए गए हैं जिनका फर्श का कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान विशेष सचिव ने गोशालाओं के संचालन पर संतुष्टि जताई। साथ ही पशुओं के टिकारण और उनके खानपान को समय से भूसा खरीद को निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, पशु चिकित्सा अधिकारी सहारनपुर, बीडीओ देवबंद आजम अली और बीडीओ नागल अंबरीश कुमार मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश