ट्विटर के लिए अब कोई बड़ी हस्ती भी मायने नहीं रखती- सिर्फ पैसे को अहमियत- पैसे दीजिए ब्लूटिक लीजिए, फिल्म स्टारों से लेकर पॉलीटिशियंस तक के ब्लू टिक हटा दिए गए।

(शिब्ली रामपुरी)
ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में काफी समय से कई बदलाव किए हैं जिनमें एक बड़ा बदलाव यह किया था कि यदि कोई साधारण व्यक्ति भी ब्लूटिक लेना चाहे तो वह ले सकता है इसके लिए उसे पैसे देने पड़ेंगे
लेकिन जो नामचीन हस्तियां है उनके ब्लूटिक ऐसे ही जारी थे मगर इसकी घोषणा ट्विटर ने काफी पहले कर दी थी कि जो पैसे देगा अब सिर्फ ब्लूटिक उसी को मिलेगा तो ट्विटर ने अपने इस पॉलिसी को आगे बढ़ाते हुए ऐसे ऐसे लोगों के ट्विटर पर अकाउंट से ब्लूटिक हटा दिए हैं कि जिनको देखकर लोगों को हैरत होने लगी है कि इतने बड़े स्टार इतने बड़े पॉलीटिशियंस के ब्लूटिक भी ट्विटर ने हटा दिए.

 ट्विटर ने रात 12 बजे के बाद सेवेरिफाइड्स अकाउंट से ब्लू चेक हटा दिया है। अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए पैसे देने होंगे। जिन लोगों को ब्लू टिक हटाया गया है उनमें सीएम योगी, सलमान खान, विराट कोहली से लेकर जस्टिन बीबर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेडी गागा, बिल गेट्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। दरअसल पर्सनल अकाउंट पर ब्लू टिक की समय अवधि 20 अप्रैल तक ही थी। ऐसे में अब सिर्फ उन्हीं अकाउंट्स पर ब्लू टिक नजर आएंगे जिन्होंने ट्विटर की मेंबरशिप ले रखी है।

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था। इसमें अकाउंट वेरिफिकेशन पॉलिसी भी शामिल थी। ट्विटर ने घोषणा की थी कि अब ब्लू टिक लेने के लिए कंपनी को हर महीने भुगतान करना होगा। कंपनी ने पहले ही कहा था कि जिन लोगों के पास वेरिफाइड अकाउंट्स हैं और उन्होंने इसके लिए भुगतान नहीं किया है तो वे 20 अप्रैल के बाद अपना ब्लू टिक खो देंगे। हालांकि कई लोगों ने तो पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह तो ब्लूटिक के बगैर ही अपना अकाउंट चलाएंगे क्योंकि जनता का प्यार ही उनका सबसे बड़ा ब्लूटिक है वह इतने पैसे नहीं दे सकते हैं. इनमें एक प्रमुख नाम दिल्ली की महिला कांग्रेस की नेता अलका लांबा का भी था जिन्होंने घोषणा कर रखी थी कि मैं ब्लूटिक नहीं लूंगी।

Post a Comment

0 Comments

देश