शहरी सीमा के भीतर नहीं खुलने दिए जाएंगे शराब के ठेके, कालोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को दिया ज्ञापन।

देवबंद: ड्राई एरिया धार्मिक नगरी देवबंद शहर की सीमा के भीतर शराब के ठेके खोलने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए सरस्वती पुरम और संत विहार कालोनी की महिला व पुरुषों ने जमकर प्रदर्शन किया और एसडीएम देवबंद को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार को देवबंद-मकबरा रोड पर प्रदर्शन कर रहे सरस्वती पुरम निवासी यशपाल सिंह सैनी, श्रवण कुमार, प्रवेश कुमार, अरूण कुमार, प्रेमचंद व वेदपाल आदि ने बताया कि मकबरा रोड पर शहर की सीमा के बाहर शराब की तीन दुकानें हैं। जिन्हें उनके मालिक अब शहर की सीमा के भीतर सरस्वती पुरम व संत विहार कालोनी में लाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि देवबंद ड्राई एरिया है इसलिए नगर सीमा के भीतर शराब की दुकान खोलना कानूनी अपराध व नियम विरुद्ध है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन देकर नगर की सीमा में शराब की दुकानें खोलने पर रोक लगाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मोहित, नीरज, लख्मी, राममोहन सैनी, ओमवती, बबली, विनोद, चेतन, पूनम, शोभा, मंजू, सावित्री व रोशन आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश