देवबंद: मेला देख कर लौट रहे परिवार के साथ छेड़खानी करने वाले युवकों का विरोध करने पर आधा दर्जन युवकों ने पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि मौहल्ला शास्त्री चौक निवासी श्रीओम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी के मेले में गया था। आरोप है कि जब वह मेले से वापस लौट रहे थे इसी दौरान मेले के प्रवेश द्वार के पास अज्ञात युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आधा दर्जन युवकों ने पति पत्नी के साथ मारपीट कर दी और लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को मौके से हिरासत में ले लिया और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कोतवाल प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, अन्य आरोपी युवकों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments