निकाय चुनाव में पदों के आरक्षण की आपत्तियां निस्तारित होने के बाद बजा चुनाव का बिगुल, कहीं रह गई मेहनत धरी की धरी कहीं खुशी का माहौल।

रामपुर मनिहारान: (शिब्ली रामपुरी) निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है पहले चरण में सहारनपुर में मतदान होगा. सहारनपुर की रामपुर मनिहारान नगर पंचायत सीट इस बार चुनाव से पहले ही सबकी निगाहों का केंद्र रही।

निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों में एक दूसरे से टिकट के मामले में आगे निकलने की होड़ देखी गई. पूर्व विधायक इमरान मसूद के बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद से टिकट किसे मिलेगा यह चर्चा जोर पकड़ने लगी और जब कई संभावित प्रत्याशियों को लगा कि उनको टिकट नहीं मिलेगा तो उन्होंने बहुजन समाज पार्टी और इमरान मसूद का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. रामपुर मनिहारान में निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वालों में सबसे अधिक पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के लोग मजबूत दावेदारी कर रहे थे. इनको उम्मीद थी कि एससी महिला के बाद अब रामपुर मनिहारान सीट सामान्य या पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में हो जाएगी और पूर्व में जो आरक्षण जारी हुआ उसमें रामपुर मनिहारान नगर पंचायत सीट सामान्य होने से यहां पर संभावित प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे लेकिन फिर अब अंतिम आरक्षण सूची जारी होने के बाद एक बार फिर से रामपुर मनिहारान सीट महिला एससी श्रेणी में होने के बाद से जहां बहुत सारे संभावित प्रत्याशियों की मेहनत धरी की धरी रह गई वहीं कई संभावित प्रत्याशियों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं और वह अपना भविष्य सुनहरा देख रहे हैं।

हालांकि अभी भी भाजपा से लेकर बसपा और समाजवादी पार्टी से किसे चुनावी मैदान में उतारा जाएगा यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा और भीम आर्मी का यदि सपा से गठबंधन होता है तो फिर इस सीट से कौन चुनावी मैदान में किस्मत आजमायेगा यह देखना भी दिलचस्प होगा. रामपुर मनिहारान सीट एससी महिला होने के बाद कई महिलाओं ने राजनीतिक पार्टियों से टिकट पाने के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है 

Post a Comment

0 Comments

देश