देवबंद: अमर ज्योति एकेडमी में डा. भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष मे डा० बी० आर अम्बेडकर जी के चित्त पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व संस्था के संस्थापक संतोष कुमार अग्रवाल ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि डा. बी.आर. अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू मध्य प्रदेश मे हुआ था। डा. अम्बेडकर जी के पिता जी का नाम रामाजी मालोजी सकपाल एवं माता जी का नाम भीमबाई था। 1956 में इन्होने बौद्ध धर्म अपना लिया था। 65 वर्ष की आयु में 6 दिसम्बर 1956 को डा. बी. आर. अम्बेडकर जी का स्वर्गवास हो गया। अम्बेडकर जी की प्रतिभाओं को बताते हुए संस्थापक संतोष कुमार अग्रवाल जी ने बताया कि अम्बेडकर जी महान राजनितिज्ञ, धर्मशास्त्री, अर्थशास्त्री, उत्तम शिक्षाविद, लेखक दार्शनिक, समाजशास्त्री एवं प्रोफेसर जैसे अनेक कार्यों में दक्ष थे। सन् 1990 में. बी. आर. अम्बेडकर जी को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या वीना अग्रवाल, इंदु, दिनेश कुमार, अमित कुमार, राहुल कश्यप, प्रिया जैन, साक्षी, संजना, निलाक्षी चौहान एवं राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments