देवबंद: सांपला खत्री स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रीन स्टार फर्टिलाइजर चेन्नई के उपप्रबंधक विपणन प्रभात कुमार ने कक्षा छह के 30 विद्यार्थियों को कंपास बॉक्स व नोट बुक का वितरण किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत की। इससे पूर्व प्रभात कुमार ने कृषकों को कंपनी के उत्पादों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का पिछले 52 वर्षों से तकनीकी एवं कृषि सेवाओं में अग्रणी स्थान रहा है। इस मौके पर विद्यालय प्रभारी तौसीफ अहमद कुरैशी, सुरेंद्र कुमार, मेनका गौतम व मो. शहजाद आदिम मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments