देवबंद: नगर क्षेत्र स्थित शिक्षक कॉलोनी के विवेक विहार के लोगों ने क्षेत्र के परशुराम चौक के नाले की साफ-सफाई को एसडीएम को ज्ञापन दिया। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि गंदगी से भरा नाले की सफाई न होने से गर्मी के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने का भय बन रहा है।
एसडीएम की गैर मौजूदगी में दिए ज्ञापन में कॉलोनीवासियों ने बताया कि कॉलोनी का नाला गंदगी से भरा हुआ है। बताया कि नाले की साफ-सफाई न होने के चलते संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बताया कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री के पोर्टल पर उन्होंने उक्त शिकायत की थी जिसे बिना साफ-सफाई किए निस्तारित दिखा दिया गया था। ज्ञापन में कॉलोनी में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू किए जाने और नाले की सफाई को नगरपालिका को निर्देशित किए जाने की मांग की। इस दौरान संदीप गर्ग, देवकुमार श्र्मा, राजेंद्र त्यागी, शुभम, अनिल राणा, बृजेश, अमित कुमार, विशाल गर्ग, पूजा और राहुल गर्ग आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments