गर्मी से राहत के लिए राज्यमंत्री की सलाह पर नगर पालिका ने 10 स्थानों पर लगाई ठंडे पानी की मशीनें।

देवबंद:15वें वित्त आयोग की योजनांतर्गत नगर पालिका ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में राहगिरों को गर्मी से निजात दिलाने को ठंडे पानी की मशीने लगवाई हैं।
भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि नगर के अनेक स्थानों पर आमजन को ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। बताया कि उनके प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह की सलाह पर पालिका द्वारा मां बाला सुंदरी देवी मंदिर, म्हाड़ी, रेलवे रोड़ पर निर्माणाधीन ए.टी.एस. सेंटर के सामने, रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक के निकट, हनुमान चौक, दल्लों की धर्मशाला के बाहर, एचएवी. इंटर कॉलेज के निकट, वाल्मीकि बस्ती स्थित मंदिर के निकट और शास्त्री चौक पर वाटर कूलर मशीन लगाई हैं। बताया कि ठंडे पानी की मशीन लगने से राहगिरों सहित क्षेत्र के लोगों को गर्मी में ठंडे पेयजल से राहत मिलेगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश