देवबंद में मां बाला सुंदरी देवी मेले की तैयारियां आरंभ, भारी राजस्व फायदे के साथ पूरी हुई खेल तमाशा ठेके की प्रक्रिया।

देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले की तैयारियां आरंभ हो गई है। शनिवार को मेले में लगने वाले झूलों व खेल तमाशा की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हुई। गत वर्ष के मुकाबले कई लाख अधिक की बोली लगने से पालिका को भारी राजस्व का फायदा हुआ।
नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में चार अप्रैल से श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला आरंभ होगा। पालिका बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के चलते इस बार प्रशासन द्वारा मेला लगवाया जाएगा। मेले को लेकर जहां मेला मैदान में दुकान आवंटन को पैमाइश व सफाई आदि का कार्य चल रहा है। वहीं, शनिवार को एसडीएम संजीव कुमार और पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय की मौजूदगी में झूले, खेल तमाशे को बोली लगी। पिछले वर्ष के 19 लाख के मुकाबले इस बार 23 लाख 11 हजार में हरिद्वार के ठेकेदार के नाम ठेका छूटा। 

ईओ धीरेंद्र राय ने बताया कि एसडीएम की मौजूदगी में पारदर्शिता से पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई है। इस वर्ष पालिका को पहले के मुकाबले चार लाख और अधिक का फायदा हुआ है। ईओ ने बताया कि मां बाला सुंदरी का मेला उसकी गरिमा के अनुरूप भरवाया जाएगा। मेले को भव्य रूप दिया जाएगा। मेले व मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

समीर चौधरी रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश