देवबंद: क्षेत्र में बाइक चोरों का आतंक जोरो पर है। जनता बाइक चोरी की घटनाओ से भयभीत है। थाना बड़गांव व देवबंद में बाइक चोरी की दो घटनाए सामने आई है। बड़गांव में जहां दन्त चिकित्सक के यहां दवा लेने आए युवक की बाईक चोरी हो गई वंही देवबंद में सरसटा बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर से अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गए। बड़गांव में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते चोर सीसीटीवी कैमरे क़ैद हो गए।
थाना देवबंद के सरसटा बाजार स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को नमाज तरावीह पढ़ने आए नगर की कोला बस्ती निवासी गुल मोहमद की बाइक को अज्ञात चोर मस्जिद के बाहर से चोरी कर ले गया। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही को पुलिस से गुहार लगाई है।
वहीं थाना बड़गांव के गांव चंदपुर मजबता निवासी अनुज पुत्र सुरेंद्र सिंह कस्बे में एक दन्त चिकित्सक के यहां दवा लेने पहुंचा था। अनुज अपनी बाईक बहार खड़ी करके क्लीनिक में चला गया। कुछ देर बाद वह दवा लेकर बाहर निकला तो बाईक गायब मिली। बाद में उसने क्लीनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो चोर बाईक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने घटना की थाने पर तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की शिनाख्त करने में जुटी है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments