मुस्लिम गुर्जर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन, गांव दर गांव शिक्षा के प्रचार-प्रसार का लिया गया निर्णय।

सहारनपुर: सामाजिक संगठन "मुस्लिम गुर्जर एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी" की कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया और समाज हित के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। इस दौरान सोसाइटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
शनिवार को सहारनपुर के मौहल्ला डेरा इलाहीपुरा स्थित सोसाइटी के मुख्य कार्यालय पर आयोजित कार्यकारिणी की  बैठक की अध्यक्षता हजरत मौलाना आकिल कांधलवी ने की और संचालन चौ० नौशाद अली एड. ने किया। मीटिंग में समाज हित में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सोसाइटी द्वारा गाँव दर गांव जाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
मौलाना आकिल कासमी ने कहा कि कमेटी द्वारा पूर्व में संचालित 'शहीद फतवा हसन गुर्जर' कोचिंग सेंटर पर ध्यान केन्द्रित कर शिक्षण व्यवस्था को बेहतर किया जाए। जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से सहमति जताई। 
वरिष्ठ अधिवक्ता चौ० जानिसार अहमद ने प्रस्ताव रखा कि जिस प्रकार से सोसाइटी गंगोह में कोचिंग सेन्टर की व्यवस्था देख रही है उसी प्रकार से गाँव भूरा (शामली) में निर्माणाधीन लाइब्रेरी की जिम्मेदारी भी सोसाइटी ही अपने जिम्मे ले, इस प्रस्ताव पर भी सभी ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति प्रदान की।
अन्त में मौलाना आकिल काँधलवी, मौलाना सादिक पथ्ठेड, मौलाना मु० आरिफ मिर्जापुर पौल, मौलाना डा. अब्दुल मालिक मुगेसी, वरिष्ठ अधिवक्ता चौ० जानिसार अहमद, चौ० सलीम अख्तर, चौ० मुस्तकीम प्रधान ने सोसायटी द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कामों की सराहना की और सोसायटी की ओर से सभी से "मुस्लिम गुर्जर एजुकेशनल एण्ड सोसाइटी" का सहयोग करने की अपील की।

बैठक में मुख्य रूप से चौ० अय्यूब संभालका, चौ० अरशद पोसवाल, चौ० मुजफ्फर अली, चौ० सफदर अली (नेता जी), चौ० शहजाद अली, हाजी मंसूर, इंजी फरमान, चौ० दिलनिसार एड0, चौ0 शादाब, तालिब हसन, महमूद हसन, चौ० अयूब प्रधान, अली चौधरी, चौ० वासिल अली चौ०, प्रवेज पंवार आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश