सिद्धार्थ महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम संजीव कुमार के हाथों विद्यार्थियों को दिए गए स्मार्ट फोन।

देवबंद: सिद्धार्थ महाविद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को शासन की ओर से आए स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

आखलौर खेड़ी स्थित सिद्धार्थ महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि टेक्नोलोजी बहुत बड़ी ताकत है, जरूरत इस बात की है कि इसका सही इस्तेमाल किया जाए। कड़ी मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए एसडीएम ने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वह अपने लक्ष्य का निर्धारण कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें। सिद्धार्थ महाविद्यालय के चेयरमैन महक सिंह ने कहा कि छात्रों को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान एसडीएम व अन्य अतिथियों द्वारा 91 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश