देवबंद: नगर पालिका प्रशासन पर ठेकेदारों ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में लगने वाले साउंड व टेंट आदि के टेंडर गुपचुप तरीके से करने का आरोप लगाया है। मामले में लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में मो. इस्लाम, बिजेंद्र, बबलू, आसिफ, मंसूर, पूरण सिंह व शाहनवाज ने कहा है कि वह पिछले 15-16 सालों से लाईट, टेंट, साउंड, सीसीटीवी कैमरा, साइकिल स्टेंड आदि के ठेके लेते चले आ रहे है। आरोप है कि इस वर्ष नये ठेकेदारों को बंद कमरे में बैठकर गुपचुप तरीके से उनके नाम टेंडर छोड़ दिए गए। उन्होंने सीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
सफाई कर्मचारियों ने मांगा एरियर।
उधर, उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका के ईओ डॉ. धीरेंद्र राय को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने चार प्रतिशत एरियर जुलाई 2022 और तीन प्रतिशत एरियर जनवरी 2022 का भुगतान, गर्म वर्दी व ठंडी वर्दी, हटाए गए ठेका सफाईकर्मियों का भुगतान दिए जाने आदि मांगें रखी हैं। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष कुलदीप, महामंत्री देवानंद, मनुज गांगुली, बिरला, सीताराम और दीपक आदि मौजूद रहे।
उधर, उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने पालिका के ईओ डॉ. धीरेंद्र राय को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने चार प्रतिशत एरियर जुलाई 2022 और तीन प्रतिशत एरियर जनवरी 2022 का भुगतान, गर्म वर्दी व ठंडी वर्दी, हटाए गए ठेका सफाईकर्मियों का भुगतान दिए जाने आदि मांगें रखी हैं। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष कुलदीप, महामंत्री देवानंद, मनुज गांगुली, बिरला, सीताराम और दीपक आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments