अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पशु चिकित्सक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर।

देवबंद: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पशु चिकित्सक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात क्षेत्र के कुर्डी गांव निवासी प्राइवेट पशु चिकित्सक दीपक (27) पुत्र राधेश्याम किसी गांव से बीमार पशुओं को देखकर अपने साथी के साथ बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह मंगलौर रोड स्थित मानकी मंदिर के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सक दीपक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे साथी राहुल पुत्र राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में उनके घर वाले व रिश्तेदार सरकारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश