देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें दर्ज की गई। जिसमे से मौके पर ही सात का निस्तारण करा दिया गया।
स्टेट हाइवे स्थित ब्लॉक परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्व, चकबंदी, विकास संबंधी, बिजली और पीडब्ल्यूडी समेत विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर फरियादी पहुंचे। जिसमे में सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, बीडीओ आजम अली, ईओ धीरेंद्र कुमार, सीएचसी प्रभारी डा. अजय त्यागी सहित तहसील से संबंधित स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, मोहल्ला ख्वाजबख्श लाल मस्जिद के लोगों ने कुछ लोगों पर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने जांच उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments