देवबंद के जामिया तिब्बिया कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दी यूनानी चिकित्सा पद्धति की जानकारी

देवबंद: जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नए छात्रों को यूनानी चिकित्सा के संबंध में जानकारी दी गई। यूनानी पद्धति के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जो रहे प्रयासों की प्रशंसा हुई।
शुक्रवार को स्टेट हाइवे स्थित कालेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में उप प्राचार्य डा. मोहम्मद फसीह ने बताया कि केंद्र सरकार और एनसीआईएसएम द्वारा यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कहा कि यूनानी पद्धति में बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज हो जाता है। जरूरत इस बात की है कि इस पद्धति को अपनाया जाए। प्राचार्य डा. नासिर अली खान ने छात्रों से कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को छूने का आह्वान किया। मुफ्ती आरिफ कासमी, डा. एहतेशामुलहक सिद्दीकी ने कालेज का परिचय देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में यूनानी पद्धति में जामिया तिब्बिया कालेज का अलग मुकाम है। इस अवसर पर डा. नवेद अख्तर, डा. फुरकान, डा. फखरूल इस्लाम, डा. मुजम्मिल, डा. जुहैब अली खान, डा. आसिफ, आजम उस्मानी, डा. जुवेरिया हाशमी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश