रामपुर मनिहारान: ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी ने कहा कि तालीम को अपनाना और बुराइयों को छोड़ कर सही रास्ते पर चलना ही कामयाबी का रास्ता है।
क्षेत्र के गाँव चर्रोह स्थित मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुईनिया में आयोजित सालाना इजलास के दौरान अथितियों ने बच्चों के इम्तेहान लिए और मदरसे की प्रगति का जायज़ा लिया। जलसे को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिला अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी ने कहा कि तालीम के बिना इंसान अधूरा है तालीम ही जीने का सही तरीक़ा और कामयाबी का रास्ता दिखाती है।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के नाम पर कुछ बुराइयां हावी होती जा रही हैं उन्हें छोड़कर सही रास्ते पर चलने से ही ज़िंदगी और आख़िरत में कामयाबी हासिल होगी। मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगेसी ने कहा कि शादी में फिजूलखर्ची रोकनी होगी। नशा जैसी बुराइयों को पूरी तरह छोड़ना होगा। क्योंकि नशा तबाही की तरफ़ ले जाता है। जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रदेश सचिव हजरत मौलाना मुशर्रफ रशीदी ने कहा कि दुनियावी तालीम के साथ साथ दीन की तालीम भी ज़रूरी है। डॉ., इंजीनियर, एडवोकेट आदि बनना चाहिए लेकिन अपने दीन की जानकारी भी ज़रूरी है।
इस दौरान मुफ़्ती साजिद खुजनावरी, मौलाना अरशद, मौलाना फुरकान, मौलाना शराफ़त, मौलाना रय्यान, मौलाना बिलाल नदवी, कारी मुकर्रम आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मौलाना सोबान, डॉ नवेद, मौलाना क़मर, कारी बिलाल कासमी, कारी शौकीन, डॉ जफर सादिक़, कारी मास्टर अरशद राशिद सुनार सालिक, हाजी अशरफ़, हाजी अरशद, शमशीर अहमद, हाजी जुनैद, गुलसनोवर, सादिक़ प्रधान, नोशाद आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता हज़रत अल्हाज सूफी शमशाद व संचालन मौलाना शराफ़त ने किया। मदरसा प्रबंधक मौलाना शमशीर क़ासमी ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया। मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुकेश सिंह की दुखने देश में अमन चैन एवं खुशहाली के लिए दुआ कराई।
समीर चौधरी।
0 Comments