देवबंद: सहकारी समितियों के संचालकों के चुनाव को हुए नामांकन में बुधवार को देवबंद सहकारी साधन समिति सहित अन्य सहकारी सेवा समितियों में मत्रपत्रों की जांच की गई। देवबंद सहकारी साधन समिति के सभी 14 नामांकन सही पाए गए। हालांकि देवबंद में चार संचालक निर्विरोध चयनित हुए।
बुधवार को नाम निर्देशन प्रपत्रो की जांच के उपरांत देवबंद सहकारी साधन समिति में अब 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि गुरुवार को नामवापसी की प्रक्रिया के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं। बुधवार को नाम निर्देशन प्रपत्रो की जांच में सेठपाल, इंदरपुर से सचिन, पाकिजा और सलमा मुशर्रफ के निर्विरोध चयनित होने का रास्ता साफ हो गया। जिसके चलते अब कुलभूषण, संदीप शर्मा, ओमपालद सिंह, शमशाद, मनीषा, फिरोज खान, इरशाद, अभिषेक राठी और सचिन के नामांकन पत्र सही पाए गए। हालांकि इसके अलावा अन्य समितियों में भी कई प्रत्याशियों का निविर्रोध चयन हो गए हैं। समिति के प्रत्याशियों के लिए 18 मार्च को वोटिंग होगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments