देवबंद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
शनिवार को रेलवे रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीएससी अधीक्षक अजय कुमार त्यागी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, हमें रक्तदान करके किसी की जिंदगी को बचाने में सहयोग करना चाहिए।
इस दौरान चिकित्सा कर्मियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सोनू, नितिन शर्मा, नीरज कुमार, सौरव यादव, मीनू, रितु सनेहा, मोहम्मद आबिद, जुनैद, निशू शर्मा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments