देवबंद: गाजियाबाद में हुई जूनियर इंडियन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नगर के बॉडी बिल्डर अमन नाहार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।
मोहल्ला नेचलगढ़ निवासी नरेश प्रधान के पुत्र अमन नाहार ने गाजियाबाद में दो दिन पूर्व हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें अमन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमन नाहार के वापस लौटने पर मोहल्लावासियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर वार्ड के निवर्तमान सभासद शराफत मलिक ने अमन का उत्साह बढ़ाया साथ ही युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इसमें ट्रेनर मो. गुलफाम, दिलशाद चार्ली, डॉ. शहजाद, इकबाल, जमशेद, अरविंद कुमार, विश्वास कुमार, अरविंद जौहरी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments