फुरकान अली के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई।

देवबंद: सरकारी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर सहायक फुरकान अली के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

मंगलवार को रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर सहायक फुरकान अली के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल अधीक्षक अजय कुमार त्यागी व अन्य ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया और उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर फुरकान अली ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान पर डॉ. रायका चौधरी, डॉ. आशुतोष, रवि कुमार, मोतीलाल, ममता खत्री पूरण सिंह, नरेश कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश