राजपूत चेतना मंच ने बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध करने को बताया गलत, कहा प्लांट से क्षेत्र के लोगों को मिलेगा रोजगार।

देवबंद: गांव अंबेहटा चांद में प्रस्तावित बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का राजपूत चेतना मंच ने स्वागत किया गया। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ लोग भ्रामक व झूठा प्रचार कर इसका विरोध कर रहे हैं। जबकि प्लांट लगने से क्षेत्र या क्षेत्रवासियों को कोई नुकसान नहीं होगा।

स्थानीय डाक बंगले पर हुई राजपूत चेतना मंच की बैठक में मंच के संस्थापक सदस्य डा. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अंबेहटा चांद गांव में प्रस्तावित बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का खेती पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न ही लोग बीमार होंगे और न ही किसी तरह की कोई दुर्गंध फैलेगी, क्योंकि प्लांट में पानी का इस्तेमाल नहीं होगा। कहा कि प्लांट से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मुहैया हो सकेगा। डा. शिव दर्शन सिंह पुंडीर ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए भ्रामक प्रचार कर सरकार की योजना के तहत बनने वाले इस प्लांट का विरोध का रहे है। जो सीधे तौर पर विकास कार्य में बाधा है। इस दौरान मुकेश राणा, प्रधान देवेंद्र सिंह, पप्पू प्रधान, रामकुमार प्रधान, डा. कुलदीप सिंह राणा, प्रमोद कुमार, बिजेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह बढेड़ी, सोनू प्रधान, पवन सिंह राणा, अधिवक्ता सुधीर कुमार, यशपाल सिंह, ओमवीर, काका प्रधान, सतीश चेयरमैन आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश