देवबंद पुलिस ने सरसों के तेल की जगह टीन में पानी भरकर बेचते दो लोगों को किया गिरफ्तार।

देवबंद: साखन खुर्द के ग्रामीणों ने दो लोगों को (मस्टर्ड ऑयल) सरसों के तेल की जगह टीन में पानी भरकर बेचते हुए दबोचा है। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। 
शुक्रवार को साखन खुर्द गांव के ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। आरोप है कि दोनों लोग टीन में सरसों के तेल की जगह पानी भरकर बेच रहे थे। उक्त लोग कई अन्य गांवों में इस प्रकार लोगों से हजारों रुपये की ठगी कर चुके हैं। शक होने पर लोगों ने टीन खोलकर देखा तो उसके अंदर से पानी निकला। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में लिए गए आरोपी सहारनपुर की थाना मंडी क्षेत्र की कमेला कॉलोनी निवासी फैसल और थाना कुतुबशेर की नदीम कॉलोनी निवासी अब्दुल हमीद हैं। दोनों को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश