देवबंद: कचहरी जा रहे एलएलबी के छात्र पर अज्ञात युवकों ने लाठी डंडों से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से हाय सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गांव कुलसत निवासी नगर के एक कॉलेज का एलएलबी का छात्र आदेश पुत्र केफा कचहरी में प्रैक्टिस करता है। गुरुवार की करीब 10:00 बजे जब वह बाईक द्वारा गांव से कचहरी जा रहे था, बताया गया है कि जैसे ही वह मजनू वाला रोड पर पहुंचा तो कुछ अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिय।
आनन फानन लोगों की मदद से छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने बताया कि छात्र पर किसने और क्यूं हमला किया है इसकी जांच की जा रही है, घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments