देवबंद के सरकारी अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बोले डॉक्टर "लाइलाज नहीं है मानसिक रोग"।

देवबंद: रेलवे रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशाल बाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास त्यागी, राजेश अनेजा और जिला चिकित्सा प्रष्कोठ के संयोजक डा. सुखपाल सिंह ने फीता काटकर किया। 
इस अवसर पर डा. सुखपाल सिंह एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम के डा. देवेन्द सिंह ने मानसिक रोगो के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि मानसिक रोग लाइलाज बीमार नहीं है, किसी व्यक्ति में इसके लक्षण होने पर डाक्टर से इलाज कराएं। रविन्द कुमार द्वारा सामु० स्वा० केन्द्र देवबन्द पर संचालित होने वाले विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो के बारे में विस्तर पूर्वक बताया गया। अन्त में चिकित्सा अधीक्षक डां० अजय कुमार त्यागी द्वारा सभी का आभर व्यक्ति किया गया।
शिविर को सफल बनाने में डा. अजय पाल सिंह, पूर्णन सिह रांगड, देवेन्द्र कुमार, मोतीलान, सुनील कुमार, सतमान कौर, अजब सिंह, योगेश कुमार, रिषिपाल, सिंटूराम, प्रभाशुं आदि का पूर्ण सहयोग रहा। रविन्द्र कुमार व श्रीमति पूनम त्यागी ने मंच का संचालन किया।
इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षक डा० कान्ता त्यागी, नगर महा मंत्री राम मोहन सैनी, रेनू दत्ता, एटवोकेट विपिन त्यागी और जोगिन्द्र जाटव उपस्थित रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश